तोहफा:(हिंदी कविता) (Poem);English-Hindi (Hinglish) Poetry aur Kavitayen
"तोहफा"💝:(हिंदी कविता) (Poem)
तोहफा
तोहफा प्यार का, तोहफा दोस्ती का, तोहफा उस एहसास का
तोहफा इजहार का, तोहफा स्वीकार का, तोहफा सम्मान का
आज फिर कुछ खास-खास सा महसूस करने का तोहफा,
उस पल में खुद को खुद से मिलाने का तोहफा,
उसे स्वीकार कर पाने का तोहफा,
ठहरे वक़्त को और ठहराब देने का तोहफा,
तेज रफ़्तार और उन बढ़ती दूरियों को काम करने तोहफा,
तोहफा कुछ खास इजहार करने का, छोटी-छोटी से भी छोटी आदतों को सरहाने का ये खास तोहफा,
मेरी बढती झलकती उम्र को नज़रअंदाज करने का तोहफा,
बहती-उड़ती इस घडी में गिनतियों का तोहफा,
धूप में भीगती और छाओं में छिपती उस कसमकस का तोहफा,
पानी सा बहता और सोर मचाता उस समाज में अलग महसूस कराने का तोहफा,
खुद को खुद से खास बनाने का तोहफा,
तुमसे खुद को खुद से खास बना पाने का तोहफा।।।।।।।।।।।।।।।
>>>>तोहफा:(हिंदी कविता) (Poem);English-Hindi (Hinglish) Poetry aur Kavitayen
Comments
Post a Comment
thankyou